Video – खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के क्षेत्र बतौली में लोग खाने के लिए तरसे
सीतापुर – छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के क्षेत्र बतौली में लोग खाने के लिए तरस गए हैं। पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिलने से हताश ग्राम पंचायत चिरंगा के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जब राशन की शिकायत लेकर जनपद पंचायत बतौली पहुंचे तो प्रभारी सीईओ ग्रामीणों को देखने के बावजूद बात सुने बगैर जनपद से चलते बने। इससे नाराज होकर ग्रामीण राशन की मांग जनपद में करने हो हल्ला मचाने लगे तो बतौली के खाद्य अधिकारी राजेंद्र कश्यप मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों का आवेदन लिया और 2 दिनों के अंदर राशन वितरण करवाने का आश्वासन दिया है।
देखे वीडियो
कालाबाजारी कर हड़प लिया राशन
बता दे कि विकासखंड बतौली के सबसे बड़े ग्राम पंचायत चिरंगा में 763 राशन कार्ड धारीयों को पिछले तीन महीने से राशन के लिए तरसना पड़ रहा है। राशन वितरण नहीं होने से चिरंगा के ग्रामीणों को राशन के लाले पड़ गए हैं। इसके चलते लोग दुकानों से राशन खरीदकर अपना पेट भरने को मजबूर हो गए हैं। जब ग्रामीणों ने संचालक से राशन की मांग की तो राशन में कमी बताया गया। इसके बाद ग्रामीण राशन की मांग करने जनपद पंचायत बतौली पहुंचे, लेकिन यहां भी प्रभारी सीईओ ग्रामीणों को देख कर भी चल दिए।